राधानगर दास टोला में श्री श्री 108 बजरंग बली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सह अखंड मानस पाठ का आयोजन

हर्सोउल्लाश के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा !

महुदा | बाघमारा प्रखंड अंतर्गत पोदूगोडा पंचायत के राधानगर के दास टोला में श्री श्री 108 बजरंग बली मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सह अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर पुरे हर्सोउल्लाश के साथ व गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई , कलश शोभा यात्रा राधानगर बजरंगबली मंदिर प्रांगण से होते हुए पुरे राधानगर सहित महुदा बाजार में भ्रमण करते हुए महुदा छट तालाब से पुरे धार्मिक उद्घोष के साथ जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल राधानगर पहुंचे। अज्ञाचार्य पंडित श्री इंद्रजीत पांडेय द्वारा कलश को वैदिक मंत्रोच्चार कर अभिमंत्रित कर यज्ञ मंडप में रखा गया। कलश यात्रा के मुख्य यजमान के रूप में तरुण दास , काली दास , मदन दास , मनोज दास , राजेश हाड़ी उपस्थ्ति हुए ! इस कलश यात्रा में मुख्य अतिथि रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह व पोदूगोडा पंचायत के मुखिया महेश पटवारी एवं पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार दास उपस्थ्ति हुए ! यज्ञ भ्रमण के दौरान पोदूगोडा पंचायत के मुखिया महेश पटवारी द्वारा सभी भक्तों के लिए पानी व शरबत का वयवस्था किये और अपने हाथों से उन्होंने वितरण भी किया ! इस मोके पर मुखिया महेश पटवारी ने सभी श्रद्धालुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन बहुत ही सुन्दर कार्य किया है। इससे हमारी नई पीढ़ी को सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। मुखिया महेश पटवारी ने क्षेत्रवासियों के खुशहाली, सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किए एवं कमिटी द्वारा सभी के लिए हलवा भोग का वितरण किया गया ! इस अवसर पर कमिटी के सदस्य रणजीत दास, ललिन दास, तुलसी दास, संदीप दास,भोला दास, राजकुमार दास, जितेन्द्र दास, महादेव दास, संजय दास, अरुण दास, प्रह्लाद दास, ऋतिक दास, दिनेश दास, दिलीप दास सहित समस्त ग्रामीण व महुदा के भक्तजन उपस्थित हुए !

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *