जिला संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर खीरी \लव जिहाद, बढती गौहत्या, हिन्दू धार्मिक स्थलो पर जबरन कब्जेदारी को लेकर हिंदू संगठन ज्ञापन देने पहुंचा था डीएम ऑफिस लेकिन डीएम नहीं पहुंचे ज्ञापन लेने हिंदू संगठनों ने नाराज होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किया फैक्स हिंदू संगठन जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात जनपद लखीमपुर खीरी में सोची समझी रणनीति के तहत लव जिहाद, बढती गौहत्या, हिन्दू धार्मिक स्थलो पर जबरन कब्जेदारी में पुलिस प्रशासन की उदासीनता के कारण जनपद लखीमपुर के हिन्दू संगठनों में बढ़ते आक्रोस को देखते हुए प्रमुख बिन्दुओ पर कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।जनपद लखीमपुर खीरी में लव जिहाद की समस्याए निरन्तर बढ़ती जा रही है जिसमें पुलिस प्रसाशन का रवय्या अत्यन्त उदासीन रहता है।तहसील में के थाना फरधान के अन्तर्गत ग्राम सभा मऊ दाउदपुर में पूर्व प्रधान एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा प्राचीन शिवमंदिर को तोड़ दिया गया मूर्तियो को खण्डित कर दिया गया जिससे हिन्दू जनमानस में आक्रोस व्याप्त है मूर्तिया को खण्डित करने वाले लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाये साथ ही उसी
स्थल पर मूर्तिया पुनः स्थापित कि जाये।जनपद लखीमपुर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही गौहत्याओं को तत्काल रोका जाए सन्लिप्त पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही हो।गौ हत्यारो पर गैंगस्टर जैसी कठोर कार्यवाही की जाए।विगत दिनो ओयल के ग्राम सुंसी में सामूहिक हुई गौ हत्याओ में दोषियो पर गैंगस्टर कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति जब्त की जाये।पुलिस प्रशासन द्वारा हिन्दू कार्यकर्ताओ संगठनों के प्रति व्यवहार
अत्यन्त निदनीय रहता है थाने पर आने वालो की कार्यवाही तो दूर की बात सुनना भी पुलिस के लिए सम्भव नही है।देवकली मेडिकल कॉलेज के पास तपसी बाबा कुटी में सन्तो की समाधि स्थल को मजार का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ऐसे लोगों के प्रति कठोर कार्यवाही हो।ग्राम ओदरहना चौकी महेवागंज थाना कोतवाली सदर में विजय प्रकाश शुक्ल के मकान के सामने सड़क पर बनी मस्जिद की गजार बनाकर अतिक्रमण करना भविष्य के लिए खतरा है दीवार बढाकर सड़क पर बना दी गयी है उसका रास्ता खाली कराया जाये।लखीमपुर नगर के मोहल्ला थरवरनगंज में सड़क के किनारे को तत्काल हटवाया जाये।महिला उत्पीड़न में तत्काल कार्यवाही की जाये।मुख्यमंत्री से आग्रह है कि हिन्दू जनमानस कर्त की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्म आदिपुरूष पर तत्काल बैन लगाकर निर्माता निर्देशक अभिनेताओ पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए फिल्म को अनुमति देने वाले सेंसर बोर्ड को भंग किया जाये।उक्त बिन्दुओ पर यदि प्रशासन कार्यवाही नही करता है तो लखीमपुर के सभी हिन्दू संगठन वही हिन्दू पंचायत करने के लिए बाध्य होगें जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।