गिरिडीह| गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडाेली में अपराधी याेजना बना रहें दाे अपराधियाें काे बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह पुलिस बल के साथ खदैड़कर अपराधी को पकड़ा इस बात की जानकारी जिला पुलिस नाेडल पदाधिकारी सह डीएसपी वन संजय कुमार राणा ने पपरवाटांड एसपी कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि बेंगाबाद थाना प्रभारी काे 18 जून 23 काे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि खंडाेली पार्क के आस पास उजला एंव लाल रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराध हथियार के साथ घुमते देखा गया इन अपराधियो़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अपराधियों के पास से पुलिस ने अपराधियो के पास से देशी पिस्टल ,गाेली और अपाची बाइक नबंर जेएच 11 एएजी 9859 गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें ने पुछताछ क्रम में अपना अपराध का योजना बना रहा स्वीकार किया। छोटू अंसारी उर्फ फारुख अंसारी पिता लियाकत अंसारी जो कि गांडेय थाना क्षेत्र के ग्राम फुलजोरी का निवासी है। एक अपराधी फरार हो गया फरार अपराधी काे शीध्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्रेसवार्ता में बेंगाबाद थाना पुलिस निरीक्षक दिनेश प्रासाद सिंह थाना प्रभारी शशि सिंह मुख्य रुप उसे माैजूद थे। ।