अपराधियों ने फोन कर उन्हें घर से बुलाया, फिर कनपट्टी पर मार दी गोली
गिरिडीह| बगोदर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार की सुबह करीब ग्यारह बजे बाइक सवार अपराधियों ने ट्रक मालिक राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी से हत्यारों का सुराग तलाशने की कोशिश पुलिस कर रही है। मृतक राजकुमार यादव बगोदरडीह मोहंडरा गांव के रहने वाले थे।राजकुमार यादव पेट्रोल पंप पर अपने ट्रक खड़ा कर घर चले गए थे। इस बीच सुबह करीब 11 बजे उनके मोबाइल पर एक काल आया। काल करने वाले ने उन्हें पेट्रोल पंप में बुलाया। काल के बाद वह पेट्रोल पंप अपनी बाइक से गए। बाइक खड़ी कर वह ट्रक के पास खड़े थे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। पहुंचते ही उनमें से एक ने उनकी कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर गोली मार दी। वह वहीं गिर पड़े। गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से बगोदरडीह की ओर भाग गए। इधर आसपास के लोगों एवं परिवार के लोग उन्हें उठाकर मीणा जेलरल अस्पताल डुमरी ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नवीन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। पीड़ित परिवार के लोगों से उन्होंने लंबी बातचीत की है। विदित हो कि बगोदर इलाके में हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अपराधियों का सिंडिकेट सक्रिय है। इस सिंडिकेट में बगोदर एवं सरिया के अपराधी भी शामिल हैं।