ऑटो क्लस्टर सभागार में 300 बीएलओ को दिया प्रशिक्षण


आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रखंड एवं नगर निगम के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से प्रशिक्षित ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बीएलओ के मोबाइल में बीएलओ ऐप पंजीकृत किया गया। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी मनोज कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज एवं जेएसएस दयानंद प्रसाद आदि ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से 21अगस्त तक डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इस दौरान आधार एवं मोबाइल नम्बर लेकर सूची के साथ लिंक करना है। इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन होगा। उससे पहले एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे, यह प्रयास सभी बीएलओ को मिलकर करना है। कहा कि 2024 में लोकसभा और उसके बाद विधान सभा का चुनाव होना है। उसको लेकर यह मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम काफी महत्व पूर्ण है। इस अवसर पर राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर सह जेएसएस दयानंद प्रसाद ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, अप्रवासी भारतीय का नाम चढ़ाने एवं हटाने, आधार से मतदाता सूची को लिंक करने, सूची से नाम हटाने एवं अन्यत्र स्थानांतरित करने, मतदाता सूची शुद्धिकरण में संशोधन स्थानांतरण एवं प्रविष्टि आदि के लिए प्रपत्र 6, प्रपत्र 6ए, प्रपत्र 6बी, 7 एवं 8 के संदर्भ में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर काशंकर कुमार सतपथी, रंजित कुमार, कृष्णा महतो आदि की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में अंचल के बड़ा बाबू अशोक सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक विनय सिंह, राजेश्वर पंडित, राज किशोर भगत, गदाधर गोप, रोशन लाल आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *