गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड के सी एस आर मद के सहयोग से श्री विजय भक्ति प्रेमसुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय ,मधुबन ,शिखरजी गिरिडीह में शिक्षण कार्य हेतु 10 कंप्यूटर सेट,30 बेंच डेस्क एवं 30 प्लास्टिक कुर्सियां उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि रोटरी सत्र 2023-24 के जिलापाल रोटेरियन शिव प्रकाश बगडिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ० मो०आजाद, उप जिलापाल राजन जैन,सचिव अमित गुप्ता,शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड के निदेशक प्रमोद अग्रवाल,शंभू जैन,विद्यालय के प्राचार्य परमेश्वर झा,विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त सचिव तारा बैन जैन,उपाध्यक्ष गिरीश भाई कोठरी,विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।
शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड के सी एस आर मद के सहयोग से श्री विजय भक्ति प्रेमसुरी श्वेतांबर जैन उच्च विद्यालय ,मधुबन ,शिखरजी गिरिडीह में शिक्षण कार्य हेतु 10 कंप्यूटर सेट,30 बेंच डेस्क एवं 30 प्लास्टिक कुर्सियां उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि रोटरी सत्र 2023-24 के जिलापाल रोटेरियन शिव प्रकाश बगडिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ० मो०आजाद, उप जिलापाल राजन जैन,सचिव अमित गुप्ता,शिवम आयरन एंड स्टील कम्पनी लिमिटेड के निदेशक प्रमोद अग्रवाल,शंभू जैन,विद्यालय के प्राचार्य परमेश्वर झा,विद्यालय प्रबंधन समिति की संयुक्त सचिव तारा बैन जैन,उपाध्यक्ष गिरीश भाई कोठरी,विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।