गया।भाजपा युवा नेता आकाश प्रियदर्शी ने भाजपा युवा मोर्चा के तमाम पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ हफ्तों से वो बीमार थे और अब कुछ स्वस्थ होने पर प्रेस रिलीज जारी कर ऐलान किया है की वो भाजपा मानपुर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पद , आईटी सेल हेड और गया जिला संयोजक राष्ट्रिय सनातन योद्धा संघ और सेवक युवा बिग्रेड के बिहार प्रदेश आईटी सेल हेड पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया की मैं समाज के उनती में आखरी सांसों तक योगदान दुंगा और सामाजिक कार्य हर पल करता रहूंगा। आकाश के साथ उनके समर्थक विश्व रंजन राज ,राहुल रवानी ,वार्ड 51 अध्यक्ष धीरज कुमार आदि कई लोगो ने इस्तीफा दे दिया है । वही बाजार में हल्ला है की जल्द आकाश प्रियदर्शी अपने समर्थक के साथ लोजपा पार्टी में सामिल हो सकते है।
Categories: