गया।बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने गया नगर निगम वार्ड पार्षद के दो वार्ड चुनाव के लिए उपचुनाव के लिए आज डीआरडीए आफिस में आज वार्ड 15 के लिए दिपक चंद्रवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया, वार्ड पार्षद प्रत्याशी को नामांकन दाखिल के बाद समर्थक लोग ने फुल मालाओं से स्वागत किया। मिडिया को संबोधित करते हुए दिपक चंद्रवंशी ने कहा यह चुनाव मेरा नही है जनता यह चुनाव है वार्ड की जनता पर पूर्ण विश्वास है और माता बहनों का मेरे उपर आशीर्वाद है। हमने जो पिछले पाच सालो में वार्ड का विकास है उससे ज्यादा विकास करुगा और अपने वार्ड को बिहार का नं वन वार्ड बनाकर दिखाउंगा।
Categories: