गया।गुरुवार को नगर निगम गया आयुक्त अभिलाषा शर्मा, द्वारा सुबह में गया नगर निगम क्षेत्र के सफाई व्यवस्था, बड़े नालों की ऊडाही एवं वार्डवार हो रहे, छोटे – छोटे नालियों की सफाई का निरीक्षण किया गया है| इस निरीक्षण के समय उप नोडल पदाधिकारी सफाई, एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। ए.पी.कॉलोनी, गया कॉलेज रोड, गेवाल बिगहा रोड, नूतननगर, राजेंद्र आश्रम, कोइरीबारी, रामसागर रोड पूर्वी, चांद चौरा, विष्णुपद, ब्रह्मसत रोड एवं मानपुर रोड इत्यादि पथों के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण को पूरी गम्भीरता से लेते हुए , और इस क्रम में सड़क पर झाडु लगाते हुए एवं कूड़े के लिए बनाये गये प्वाईट से उठाव सफाई कर्मियों द्वारा करते हुए पाया गया है।वार्ड के सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजी के जाँच के दौरान जिस वार्ड में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये गये उनका हाजिरी काटते हुए संबधित सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया की जो सफाई कर्मी उपस्थित नही हो रहे है उनके संबंध में लिखित प्रतिवेदन दें जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाई की जा सकेगी। आगे यह भी निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों से निर्धारित अवधि तक कार्य लेना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
वार्ड संख्या 32,33,34,36,37,39,42,40, 53 के नालियों की सफाई का भी निरिक्षण किया गया है, नालियों में उड़ाही का किया किया जा रहा था।वही मंसारवा नाला के उड़ाही का निरीक्षण किया गया है इसपर निर्देश दिया गया कि युद्ध स्तर पर सभी नाला नालियों के उड़ाही का कार्य कराकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करे। नाला एवं नालियों की सफाई में किसी प्रकार की लापारवाही बर्दाश्त नही की जाएगी एवं संबंधित कनीय अभियंता, वार्ड निरीक्षक एवं सफाई पर्यवेक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाई की जाएगी | प्रफुल्लचंद्र यादव, उपनगर आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी सफाई द्वारा भी शहर के उतरी भाग यथा वार्ड न. 1,3,15,16,20 एवं 21 की सफाई व्यवस्था एवं नाला,नाली उड़ाही कार्य का निरीक्षण किया गया है। सफाई कार्य एवं नाली उड़ाही का कार्य किया जा रहा था।बॉटम नाला का भी उड़ाही युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है