15 वे दिन पुराना कांग्रेस कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना

धनबाद। धनबाद में पुराना जिला कांग्रेस कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर लगातार 15 वे दिन धरना जारी रहा। धनबाद जिला अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजू दास के अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया धरने में जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की गई कि सरकार व जिला प्रशासन जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यालयों को खुलवाने की पहल करें। वही अध्यक्ष राजू दास ने कहा कि हम प्रदेश के पदाधिकारियों वह प्रभारी मंत्री से यह मांग करते हैं कि धनबाद जिला का एकमात्र पुराना कार्यालय जिसकी बुनियाद कांग्रेस के पुराने नेताओं ने रखी थी आज वह बंद है बहुत ही निंदनीय है हम उन से अनुरोध करते हैं कि जल्दी पहल कर जल्द से जल्द कार्यालय खोला जाए।धरने में रामगोपाल भुवानिया ,जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका, हुमायूं राजा, राजेश्वर सिंह यादव,युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज,, जिला महासचिव गंगा बाल्मीकि , भूली ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल , भूली नगर अध्यक्ष अनुसूचित विभाग अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, प्रदेश सचिव गुड़िया देवी , राकेश कुमार पासवान , हरिओम कुमार , महेंद्र पासवान , मंटू दास , बबलू दास , सागर पासवान , विकास कुमार पासवान, धनेश्वर दूरी , कामता पासवान निवास बावरी ,रिंकी देवी, आशीष सिन्हा, रामचंद्र शर्मा, राम रंजन सिंह राम प्रवेश शर्मा, केदार पासवान, अनिल मेहरा मधुसूदन चौधरी शांति देवी मोहम्मद शमशेर निवास रजवार दीपक कुमार यादव, दीपक कुमार बाल्मीकि उत्तम कुमार छोटू कुमार, मंगल कुमार आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *