धनबाद। धनबाद के बहुप्रतीक्षित आठ लेन सड़क में भुली झारखंड मोड में जंक्शन की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष मोर्चा ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा अध्यक्षता करते हुए कहा कि आठ लेन सड़क में भुली झारखंड मोड में जंक्शन नही देने से लोगों को परेशानी होगी। हजारो लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं उनके लिए मामूली दूरी भी कम से कम 15 किलोमीटर का हो जाएगा। जिससे भुली व आसपास के गांव के लोग प्रभावित होंगे। जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए और भुली के लोग इस आठ लेन सड़क का उपयोग करे तो जंक्शन देना होगा।
वहीं संचालन कर रहे पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि आठ लेन सड़क में जंक्शन नहीं दिया गया तो भुली व भुली के 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में आने वाला स्कूल व बाजार बुरी तरह प्रभावित होगा। दैनिक कार्य के लिए भी कम दूरी लंबी दूरी हो जाएगी। स्कूली बच्चो को कम से कम 15 किलोमीटर का दूरी तय करना होगा। जबकि जंक्शन बनने से यह दूरी घट कर 2 से 3 किलोमीटर ही रहेगा। सड़क दूरी कम करने के लिए हो न कि दूरी को बढ़ाने के लिए और जंक्शन के अभाव में लाखों लोग प्रभावित होंगे । रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि जंक्शन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी पत्र भेजा गया है। आज धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया।
धरना का समापन रेखा शर्मा ने किया और आगे आंदोलन की रणनीति को लेकर कहा कि नागरिक संघर्ष मोर्चा आंदोलन को अन्य तरीकों से जारी रखेगी।
धरना में उमेश्वर झा, अशोक गुप्ता, रुकमणी देवी, राजेन्द्र महतो, पी बी सिंह, उमेश कुमार ठाकुर, महेश सिंह, जगदीश प्रसाद राय, मोज्जमा फिरदौस, जीया शाह, किशोरी शर्मा, विनोद कुमार साव, राजेन्द्र नोनिया, नगीना पासवान, संदीप पंडित, नरेश पासवान आदि उपस्थित थे।