धनबाद। 2014 में लोक सभा में प्रत्याशी रहे अजय कुमार दुबे आज सुश्री संतोसिनी मुर्मू के न्यायालय में उपस्थित हुए उनके साथ कांड के चारअन्य अभियुक्त मधुसूदन मोदक किशोर कुमार महतो जितेंद्र कुमार मोदक एवं पपलू पांडे भी उपस्थित थे
घटना दिनांक 23 4 2014 के संध्या 6:00 बजे की है जब तीसरा पुलिस दूसरे दिन होने वाले चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टी वगैरह को सुरक्षा प्रदान कर रही थी उसी समय एक सुमो गाड़ी इसका नंबर jh10 एजी 4056 तिरंगा मोड़ की ऑर आ रही थी पुलिस ने जब उसे रोका तो एक आदमी उतर कर भाग गया और बाकी तीन आदमी से पूछा गया तो अपना अपना नाम बताया गाड़ी में कांग्रेस पार्टी काझो ला और बैग में रखे झंडा सामग्री और तीनों आदमी के पास से भारी राशि भी बरामद की गई थी सभी को पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया अजय कुमार दुबे 2014 में लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी थे पुलिस उनसे भी पूछताछ की थी उसके बाद आरोप पत्र समर्पित हुआ था उपरोक्त कांड में 2 गवाहों का परीक्षण हुआ था अभियुक्तों की ओर से वरीय अधिवक्ता श्री ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने लगातार पैरवी कर रहे थे आज न्यायालय में सभी अभियुक्त उपस्थित थे माननीय न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में सभी को रिहा करने का आदेश दिया