जमुई बिहार चुन्ना कुमार दुबे
जमुई। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का बीते कल यानी 25 अप्रैल को निधन हो गया। उनके निधन के बाद बिहार सरकार ने दिवंगत नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में 26 एवं 27 अप्रैल को राजकीय शोक मनाने का ऐलान किया है। इस अवधि में जमुई जिला समेत पूरे राज्य में उन सभी भवनों जिन पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वह आधा झुका रहेगा। उन्होंने सरकार के निर्देश के बाद सरकारी भवनों पर फहरने वाले राष्ट्रीय ध्वज को झुका दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस दरम्यान राजकीय समारोह या किसी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम जो इन तिथियों को निर्धारित है उसे रद्द कर दिया गया है
जिलाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए श्री बादल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की