शताब्दी वर्ष में AIRF के समृद्धि इतिहास को याद करना जरूरी
नई दिल्ली ! लंदन ITF मुख्यालय से AIRF के शताब्दी वर्ष समारोह की शुरूआत हो गई, शताब्दी वर्ष समारोह पूरे साल देश भर चलता रहेगा ! इस वर्ष को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए लंदन में इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट फैडशन के मुख्यालय पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया ! इसमें मुख्य रूप से ITF के अध्यक्ष पैडी क्रमलिन, ITF जनरल सेक्रेटरी स्टीव कॉटन, ITF रेलवे सेक्शन के चेयर डेविड गोवे, AIRF महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा, ITF उपाध्यक्ष राजा श्रीधर और AIRF की महिला कन्वीनर प्रवीना सिंह की मौजूदगी रही ! इस अवसर पर देश भर के यूनियन दफ्तरों में जबरदस्त रोशनी की गई !
लंदन के उमरावमल पुरोहित सभागार में आयोजित शताब्दी समारोह में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने एक वीडियो के जरिए अपना संदेश दिया ! उन्होंने कहाकि आज अगर AIRF के सफलतापूर्वक 100 साल पूरे हो रहे है तो इससे साफ है कि आपको रेलकर्मियों का भारी समर्थन हासिल है! उन्होंने AIRF से जुड़े सभी लोगो को शुभकामना देते हुए कहाकि आज प्रधानमंत्री की भारतीय रेल पर खास नजर है , उनकी सोच है कि हम ऐसी ट्रेन चलाएं की दुनिया हमे कॉपी करें !
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ITF के जनरल सेक्रेटरी स्टीव कॉटन ने सभी रेलकर्मियों को और AIRF लीडरशिप को शुभकामनाएं दी और कहाकि AIRF एक जिंदा संगठन है , इसका नेतृत्व हमेशा से ही ऐसे हाथों में रहा है जो सरकारों को हिलाने की हिम्मत और जज्बा रखते है ! हमनें जो कुछ थोड़ी देर पहले AIRF के बारे में अभी स्क्रीन पर देखा है, वो आंख खोलने वाला है ! AIRF का संघर्ष , AIRF की उपलब्धि, AIRF की लीडरशिप , AIRF के कॉमरेड सभी को मैं सलाम करता हूं, और उम्मीद करता हूं जो संघर्ष का जज्बा आपमे है, उसे आप सभी मरने नही देगे !
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहाकि शताब्दी वर्ष का ये कार्यक्रम पूरे साल चलने वाला है , इसमें AIRF का एक एक कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश से जुड़ेगा ! महामंत्री ने संगठन के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहाकि हमारा संघर्ष जितना मजबूत रहा है , उससे ज्यादा हमारी उपलब्धिया रही हैं ! 60, 68 और 1974 की ऐतिहासिक हड़ताल से हमने जो हासिल किया है , उसे दुनिया सलाम करती है !
हमारी हड़ताल को खत्म करने के लिए पहले हमारे साथियों को लालच दिया गया , वो फेल हो गए , फिर नेताओं को जेल में बंद कर उन्हें यातनाएं दी गई, हम नही टूटे , हड़तालियों के परिवार को उत्पीड़ित किया गया , हमारे जुझारू साथी टस से मस नहीं ! आखिर में हमारे ऊपर सामने से गोलियां दागी गई, हमने जान देना पसंद किया, झुकने का सवाल ही नही था ! आपको ये बताते हुए हमें खुशी है कि जब भी हमने हड़ताल वापस ली , मांग पूरी होने बाद ही हम शांत हुए !
महामंत्री ने दोहराया पेंशन के लिए हमने जबर्दस्त संघर्ष किया तब ये हासिल कर पाए ! आज सरकार हमारी पेंशन को छीनने की कोशिश कर रही है , हम उन्हें कामयाब नही होने देंगे ! पुरानी पेंशन के लिए ऐसा संघर्ष करना होगा जिसे ये सरकार कभी भूल नही पाएगी ! भारत सरकार रेलवे को भी बेचना चाहती है , AIRF के रहते सरकार का ये मंसूबा भी पूरा होने वाला नही है ! महामंत्री ने कहाकि हमे खुशी है कि पिछले दिनों जोहानिबर्ग में ITF ने हमारे पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन किया !
महामंत्री ने कहाकि आज दुनिया भर की रेल में नई भर्ती पर रोक है, लेकिन AIRF के दबाव में हम इसी साल 1. 48 लाख कर्मचारियों को भर्ती कराने में कामयाब रहे ! अभी भी लगभग 3 लाख पद रिक्त है, हमारी कोशिश है कि इन्हें भी जल्दी भरा जाए !
ITF अध्यक्ष पैड़ी क्रमलीन ने कहाकि AIRF का इतिहास वाकई उपलब्धियों से भरा हुआ है , संघर्ष का जो जज्बा आप सब से जाना , पढ़ और स्क्रिन पर अभी देखा , वो आज के मजदूर नेताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है ! आप की सदस्य संख्या न सिर्फ भारत मे बल्कि ITF में भी सर्वाधिक है , इससे आपके संगठन की ताकत का अहसास होता है !
कार्यक्रम में मौजूद AIRF की महिला कन्वीनर प्रवीना सिंह ने कहाकि आज AIRF और उसकी सम्बद्ध यूनियनों से बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा साथी जुड़ रहे है , वजह साफ है कि यहाँ महिलाओं को न सिर्फ सम्मान मिलता है, बल्कि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार संगठन में भी स्थान मिलता है !
ITF में रेलवे सेक्शन के चेयरमैन डेविड गोबे ने कहाकि आपके संगठन का संघर्ष दुनिया के मजदूरों और उनकी लीडरशिप की आंख खोलने वाला है ! आपके आंदोलनो में कितने लोग शहीद हो गए , फिर भी उन्होंने झंडे को झुकने नही दिया , पुलिस की गोलियो का बहादुरी से सामना करना छोटी बात नही है ! ऐसे ही शहीदों की वजह से देश और दुनिया मे मजदूर आंदोलन को ताकत मिलती है !
AIRF के उपाध्याय राजा श्रीधर ने ITF लीडरशिप के साथ ही देश के कोने कोने से ऑन लाइन जुड़े लाखों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया !
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के लोहाटी, AIRF अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया , कार्यकारी अध्यक्ष जे आर भोसले, कोषाध्यक्ष शकरराव , महिला चेयरपर्सन जया अग्रवाल, एशिया पेसेफिक यूथ कन्वीनर प्रीति सिंह, V4U रेडियो के सीईओ अनुपम श्रीवास्तव, नेपाल के मजदूर नेता अजय राय समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो संदेश के जरिए शुभकामनाएं दी ! नेताओं का कहना था कि AIRF के 100 वें साल में प्रवेश करने के अवसर पर हमें और जिम्मेदार होना पड़ेगा, क्योकि हम सभी को उन सपनों को पूरा करना है जो हमारे नेताओं ने देखा है !
बाद में ITF मुख्यालय पर केक काटा गया , जिसमे ITF के तमाम बड़े नेताओं के साथ ही फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा , महिला कन्वीनर प्रवीना सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे !
देश मे AIRF के साथ ही लगभग सभी जोनल मुख्यालय पर रोशनी की गई ! दिल्ली में फेडरेशन के मुख्यालय पर मोर्चा सम्भाला AIRF के सहायक महामंत्री एस . के त्यागी ने ! इस अवसर उन्होंने कहाकि OPS बहाली के लिए हम संघर्ष कर इसमें जरूर कामयाब होंगे इस अवसर पर दिल्ली मंडल के मंडल मंत्री अनूप शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे !
इसके पूर्व अध्यक्ष एस के त्यागी ने पत्रकारों से बात की और उन्होने फेडरेशन के इतिहास, संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में बताया ! श्री त्यागी ने कहाकि आज भारतीय रेल के कर्मचारियों को जो भी सुविधा मिल रही है, उसके पीछे AIRF का लंबा संघर्ष है ! AIRF की अगुवाई में रेल के इतिहास में तीन बडी हड़ताल 1960, 1968 और 1974 में हुई, जिसमें हमारे रेलकर्मचारी का शोषण तो हुआ ही, पुलिस की गोली में तमाम लोग शहीद भी हो गए !
रेलकर्मचारी चुनोती के समय और दोगुने उत्साह से काम करते है , कोरोना के दौरान 10 लाख से ज्यादा रेलकर्मी रोजाना काम पर रहे, उन्होंने कोशिश की कि किसी राज्य में ऑक्सीजन की कमी न हो जाए ! फल सब्जी की आपूर्ति को भी बनाए रखा ! जब राज्य सरकारों ने प्रवासी मजदूरों को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया तो रेलकर्मियों ने स्पेशल ट्रेन चलाकर उन्हें घर पहुँचाया !