जोगता। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सिजुआ स्टेडियम के माली सोमनाथ का वेतन के संदर्भ में वार्ता विफल ,सत्याग्रह जारी रहेगा। सोमनाथ का वेतन मानदेय के संदर्भ आज सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब तथा श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई, जो प्रबंधन का, हठधर्मिता के कारण विफल हो गया!
विदित हो कि पिछले 30 वर्षों से आर्थिक सहायता के रूप में राशि सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब को, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड आर्थिक सहायता के रूप में देती थी और क्लब के द्वारा वह राशि सोमनाथ को भुगतान कर दिया जाता ! सिजुआ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम की स्थापना काल से इसका देखरेख का क्या रहा है!
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में नए कार्मिक निदेशक आए हैं और उनके सामने कुछ नीचे के अधिकारियों ने गलत तस्वीर पेश किया है जिसके चलते उनका कहना है कि अब यह काम ठेकेदार करेगा!
ज्ञात रहे कि अभी जो अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं वह निदेशक वीत और, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में पुरानी प्रथा को अनुमोदित करते रहे हैं!