कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी का भव्य स्वागत


बेरमो/राजेश मिश्रा
बेरमो/ बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के वीआईपी रेस्ट हाउस कथारा में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन समाज तथा कोलियरी मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं बेरमो की जनता के तरफ से कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामेश्वर सिंह फौजी को गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले डीएवी के छात्रों के हित में सीसीएल प्रबंधन द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला जो दिया गया उसमें अहम भूमिका श्री फौजी के अथक प्रयास से किया गया । और बेरमो के जनता के निवेदन पर कथारा पहुंचे फौजी तथा प्रेस बंधुओं को संबोधित करते हुए अपने साफ शब्दों में बोले की मैं इस देश का बेटा हूं एवं बेरमो के जनता का आभारी हूं क्योंकि मेरे द्वारा समझाने बुझाने पर उग्र आंदोलन को स्थगित किया । तथा यहां के अभिभावक सम्मानित जनप्रतिनिधि गण प्रबुद्ध एवं समाज के अग्रणी नागरिक के प्रयास से सीसीएल के सीएमडी डीपी के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया। यहां तक श्री फौजी ने बोले कि मैं अपने राजनीतिक काल में ऐसा सीएमडी श्री पीएम प्रसाद साहब डीपी हर्ष नाथ मिश्रा साहब जैसा अभी तक नहीं देखा
डीएवी स्वांग के अभिभावक गण एवं जनप्रतिनिधि गण का नाम इस आंदोलन को लेकर ऐतिहासिक के पन्नों में दर्ज होगा और इसका असर पूरे कोल इंडिया के डीएवी पर पड़ेगा । पूरे सीसीएल में री-एडमिशन वा फीस वृद्धि में लगभग 10 करोड़ की माफी की गई है । यूनियन व अखिल भारतीय भोजपुरी समाज सदस्य के द्वारा सत्यनारायण चौधरी ,सत्येंद्र ओझा, विकास कुमार सिंह ,अशोक सिंह ,हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंग वस्त्र, वा बुके देकर सम्मानित किया इस मौके पर मजदूर नेता अनिल कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार,सचिव चुन्नू मिश्रा, छोटे लाल शर्मा क्षेत्रीय सचिव शमशेर आलम क्षेत्रीय ,अध्यक्ष मो मोबीन, तथा सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *