झरिया -,असलम,अंसारी
झारीया । सेल जीतपुर कोलियरी अंतर्गत समुदायक भवन में कंपनी ने अपने सीएसआईआर के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी संस्थान दुर्गा पुर सुंदरम किरएटिवह विल्फेयर सोसायटी के सहयोग से किया है। जिसका उद्घाटन सेल जीतपुर के महाप्रबंधक हनुमान शर्मा ने किया है। इस अवसर पर श्री शर्मा ने एक मेडिकल भेन को भी हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। उक्त भेन सेल के लीज होल्ड एरिया के गांवों के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करेगा। श्री शर्मा ने बताया है की गुरुवार को 100 लोगो की स्वास्थ्य की जांच की गई हैं। जिसमें ब्लड प्रेशर, सुगर अन्य शामिल है। मरीज पेटियां बस्ती, लहरगोड़ा बस्ती, भूतगड़िया बस्ती, नुनुकडीह आदि शामिल है। जांच करने वाले चिकित्सक थे डॉ अनन्या दे, डॉ राकेश कुमार की टीम। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले अधिकारियों में थे मनिष कुमार, विद्याभूषण पांडेय, मिथिलेश कुमार, डी पी बाकची आदि।