धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने संगठन सशक्तिकरण को लेकर बसेरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत स्तरीय पदयात्रा एवं जनसंपर्क अभियान चलाया।
जनसंपर्क के क्रम में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह से मिलकर बसरिया तिवारी बस्ती के ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग के साथ-साथ जमीन माफियाओं के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों पर की जा रही अत्याचार पर ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया एवं स्थानीय रैयतों एवं ग्रामीणों ने बताया कि उनके जमीनों को माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है, बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनी भी ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, प्रबंधन के द्वारा स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है?बीसीसीएल प्रबंधन के शह पर आउटसोर्सिंग कंपनियां तानाशाही पूर्वक अपनी कार्य कर रही है क्षेत्र में प्रदूषण एवं गंदगी से दूषित एवं प्रभावित होकर लोग बीमार ग्रस्त हो रहे हैं और लोगों की जाने जा रही है इसके बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन लापरवाह एवं मूकदर्शक बनी हुई है,मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संबंधित मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी धनबाद उपायुक्त,धनबाद एसपी एवं सीएमडी से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी देने के साथ-साथ लोगों के उक्त समस्याओं को अविलंब निराकरण का आश्वासन दिया एवं कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा समय रहते रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों को उनके उचित अधिकार और सम्मान को नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग कंपनियों के खिलाफ चक्का जाम करने का काम करेगी।
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी गंभीर है और कांग्रेस पार्टी जिला के सभी विधानसभा के प्रखंडों एवं व नगरों के पंचायतों/वार्डो पर बूथ स्तरीय जनसंपर्क अभियान चलाकर संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया है,इसी कड़ी में आज बसेरिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान चलाकर संगठन में लोगों को जोड़ने के साथ-साथ सभी से पार्टी के विचारधाराओं से जुड़कर संगठन को धारदार,सशक्त व मजबूत बनाने का आह्वान किया।
आगे श्री सिंह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों/नगरों के पंचायतों एवं वार्डों में संगठन को धारदार,सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर निरंतर सभी क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाई जा रही है और कांग्रेस पार्टी इस अभियान के माध्यम से संगठन के विचारधाराओं से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का काम कर रही है,आगे उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में धनबाद से भाजपा को उखाड़ फेंकने के साथ-साथ धनबाद लोकसभा से कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री रामगोपाल भुवानिया,लक्ष्मण तिवारी, नंदलाल पासवान,अछयवर प्रसाद,सुनिल यादव,,अशोक चंद्र तिवारी,महेश तिवारी,ओम प्रकाश पाठक,आनंद रवानी,रोहित तिवारी,तारूनी रवानी,अमित तिवारी,पिंटू यादव,अरविंद सैनी,अजय दास,दिनेश रवानी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Categories: