झरिया असलम अंसारी
झरिया। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के गणेश पूजा सर्कस मैदान के रहने वाले सेना के अवकाश प्राप्त कर्मी हरभजन सिंह 70 वर्षीय की डिगवाडीह एसबीआई शाखा से साइबर अपराधियों द्वारा 61 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। उनके खाता में निकासी के बाद मात्र तिहत्तर रुपये बचे रह गए।इसकी जानकारी श्री सिंह को तब लगी जब वह बैंक के एटीएम में जाकर अपने घर की खर्चा को लेकर सोमवार को पैसे निकासी करने पहुँचे थे।श्री सिंह ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक व थाना में किया है।जोरापोखर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Categories: