गूगल प्ले-म्यूजिक इसी महीने बंद होने जा रहा है। 24 फरवरी के बाद गूगल इस एप को किसी तरह का कोई सपोर्ट नहीं देगा। ऐसे में यदि आप Google Play Music एप इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास करीब 10 दिन हैं। आप अपने Google Play Music एप के डाटा को या तो डाउनलोड कर लीजिए या फिर किसी दूसरे एप में ट्रांसफर कर लीजिए।
Categories: