Samsung Galaxy S21 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग के बाद से सोशल मीडिया पर चांद की फोटो की बाढ़ सी आ गई है। जिसके पास Galaxy S21 Ultra है, वह साफ आसमान का खूब फायदा उठा रहा था, खासकर रात में। सोशल मीडिया पर आपको Samsung Galaxy S21 Ultra के तमाम फोटो मिल जाएंगे। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Samsung Galaxy S21 Ultra में 100एक्स जूम दिया गया है और जूम का सपोर्ट दो लेंस के साथ है।
Categories: