Jio के ग्राहकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक हो गई है। वैसे तो जियो के पास कई ऐसे दमदार प्लान हैं जिनमें भरपूर डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। आज हम आपको जियो के ऐसे ही प्लान के बारे में जिसके लिए आपको हर महीने महज 108 रुपये खर्च करने होंगे।
यदि आप भी जियो के किसी ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं जिसमें कम खर्च में आपका नंबर चालू रहे तो आपके लिए बेस्ट प्लान 1,299 रुपये (336 दिनों) का है। जियो का यह प्लान माय जियो एप या jio.com पर प्लान सेक्शन के others में जाकर देखा जा सकता है। पोपुलर या अन्य किसी प्लान कैटेगरी में यह नहीं दिखेगा। यह प्लान स्मार्टफोन के लिए है ना कि जियो फोन के लिए।
जियो के इस प्लान को आप यदि रिचार्ज कराते हैं तो हर महीने के हिसाब से आपको 108.25 रुपये खर्च करने होंगे, हालांकि रिचार्ज आपको एक ही बार कराना होगा। यह प्लान किसी भी मासिक प्लान के मुकाबले बेस्ट है। जियो का मासिक प्लान (24 दिनों वाला) 149 रुपये है। ऐसे में आपको करीब 40 रुपये की बचत हो रही है।