लोयाबाद। भटमुरना मोड़ स्टेट बैंक के सामने व्यासदेव हजारी के नए प्रतिष्ठान मुस्कान हार्डवेयर एंड सैनिटरी का शुभ उद्घाटन कांग्रेस नेता सह राकोमयू के संयुक्त महामंत्री अशोक प्रकाश लाल ने विधिवत फीता काट कर किया और प्रतिष्ठान की प्रगति और उन्नति के लिए श्री हजारी और उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं दिया।
Categories: