झरिया जोड़ापोखर के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही महिला भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना के साथ लोगों ने जलाभिषेक किया।विभिन्न शिव मंदिरों में अखंड हरि कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।वही संध्या में डिगवाडीह शिव मंदिर व बूढ़ीबांध शिव मंदिर से स्थानीय लोगों द्वारा गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। युवको द्वारा भोलेनाथ, मैया पार्वती, भूत, पिसाच आदि की भेषभूषा से सुसज्जित होकर बारात में शामिल हुए। भोलेनाथ के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय का वातावरण व्याप्त था।शिव मंदिरों में डिगवाडीह, बरारी,जेलगोड़ा, फुसबंगला,जामाडोबा, भागा आदि शामिल है।वही रात्रि में मंदिर परिषर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।
Categories: