गया। श्री गया गौशाला गोरक्षीणि, मानपुर,गयजी में,श्री गया गौशाला समिति के तत्वाधान में आयोजित गौ प्रेम से संबंधित “गाय माता आलिंगन दिवस”का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार उपस्थित थे। गो भक्ति का परिचय देते हुए गौ माता के आलिंगन का आनंद सभी गौ प्रेमीयो ने लिया। मान्यताओं व विज्ञान के अनुसार गौ माता के आलिंगन से सभी व्याधियों व प्रारंभिक रोगों से नीराकरण होते हैं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त व संपूर्ण मनोरथ सिद्ध होंते है
इस कार्यक्रम में उपस्थित पशु कल्याण प्रतिनिधि भारत सरकार विकास कुमार ने कहा है कि पशुओं में प्रमुख गाय माता की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है इसी कड़ी में केंद्र सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं गौ माता संपूर्ण जगत को पालती है इनके सभी उत्पाद को सही तरीके से रोजगार किया जाए तो बेरोजगारी की बहुत हद तक की समस्या दूर हो सकती है केंद्र सरकार की कई योजना चला रही है जिस पर युवाओं को इस योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहिए।
भाजपा बिहार प्रदेश के नेता एवं गौ भक्त क्षितिज मोहन सिंह ने भारतीय संस्कृति एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के रीढ गौ माता के अपार लाभ से जुड़ना पर बल दिया गया है।
इस अवसर पर गौशाला समिति के सचिव मुकेश खंडेलवाल के अलावे गौ भक्त राजेश झुनझुनवाला, मदन तिवारी अधिवक्ता, शरद खंडेलवाल, मुन्ना सिंह, धनंजय कुमार धीरु, मुन्ना कुमार बजरंगी, सुधीर कुमार पप्पू, संजीव कुमार, दिलतोश कुमार, नीपू कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार सोनू गौशाला समिति मैनेजर मनबोध मिश्रा, बच्चन जी, राम बचन यादव प्रमुख रूप से शामिल थे ।