गम्हरिया। टाटा स्टील ग्रोथ शॉप की ओर से वेल्डिंग एंड मेटल कटिंग टेक्नोलॉजी पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सह इक्विपमेंट प्रदर्शनी का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर टाटा स्टील के टीक्यूएम और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होने कहा कि उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए उच्चतम तकनीकी का समावेश जरूरी है। अपनी उत्पादन प्रक्रिया में आधुनिक तकनीकों से उत्पादन प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। गुप्ता ने कंपनी के तीव्र विकास में वेल्डिंग के अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग, उत्पादकता वृद्धि एवं कार्य पद्धति में सुरक्षा आदि विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यशाला में वेल्डिंग टेक्नॉलॉजी में अग्रणी कंपनीयों की ओर से प्रजेंटेशन किया गया। जिसे तकनीकी विशेषज्ञों की ओर से सराहना की गयी। कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसमें टीजीएस के वर्क शॉप को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। टीजीएस के जीएम शरद कुमार शर्मा ने आयोजन में शामिल सदस्यों के प्रति आभार जताया एवं कार्यशाला में दिए गए महत्वपूर्ण जानकारी से लाभ उठाने की अपील की। टीजीएस के चीफ मैन्युफैक्चरिंग अरुण कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उपकरणों की प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी वेंडर्स के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर आईआईडब्ल्यू के चेयरमैन कल्याण प्रसाद, सीनियर मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन एंड टाउन मेंटेनेंस संजय सिंह, भारतेन्द्र कुमार, सुश्री अर्पिता पाणिग्रही, दीपक कुमार, संजय सिंह एवं संजय तिवारी आदि उपस्थित थे