कुष्ठ रोगी समाज के अभिन्न अंग हैं – डॉ राजीव
पूर्वी सिंहभूम :: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जारी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे का समापन बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में किया गया। 30 जनवरी से जारी उक्त कुष्ठ पखवाड़े के दौरान जिले भर में ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों व आमजनों ने कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने तथा उन्हें मुख्यधारा में लाने का शपथ ली।उक्त समापन कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि कुष्ठ रोगी समाज के अभिन्न अंग हैं सभ्य व विकसित समाज की परिकल्पना इनके बिना नही की जा सकती है।आगे डॉ महतो ने कुष्ठ रोग,इसके निवारण, सावधानी आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया एवम कहा कि कुष्ठ रोगियों से भी समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने तथा नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है।इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में निशुल्क उपलब्ध है । डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी दी । कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया साथ ही रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। प्रशिक्षु एम0एस0डब्ल्यू पूजा लाहा के द्वारा सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान कैसे तनाव को कम करने तथा समय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। अचिकित्सा सहायक बिनोद कुमार ने उपस्थित जनों को कुष्ठ रोग के प्रकार, उपचार तथा भ्रान्तियों से अवगत कराया। उक्त समापन कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन विनीता बिरूआ,शिक्षिका गुरूवारी मार्डी , विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियो का महत्वपूर्णयोगदान रहा।