धनबाद। सिंदरी के रोड़ाबांध पानी टंकी पर जो हर्ल के द्वारा काम कराया जा रहा है जिसमें 150 से 200 फीट ऊपर में लेबर बिना सेफ्टी बेल्ट लगाया ऊपर चढ़कर काम कर रही है। जोकि इस काम को हर्ल द्वारा कराया जा रहा है, लेबर को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। 150 से 200 फीट ऊपर से अगर लेबर गिर जाए उसका बचना भगवान के भरोसे होगा। इसके पहले भी हर्ल प्लांट में पिछले दिनों और भी सारे मौतें हर्ल की लापरवाही के चलते हुई है जिसका भुगतान प्लांट को प्रॉफिट होने से पहले ही भुगतान करना पड़ा है अब फिर व लापरवाही बाहर भी काम में दिखाई पड़ रही है। अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से हर्ल की होगी।
Categories: