रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी में सफाई कर्मियों के घरों को तोड़ने का विरोध

धनबाद। रेलवे के आई डब्लू द्वारा सैकड़ों वर्षो से बसे रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी पम्पू तालाब सफाई कर्मियों के घरों में बिना किसी सूचना के अचानक बुलडोजर लेकर घरों को तोड़ने के मकसद से पहुंचे। स्थानीय सफाई कर्मियों द्वारा काफी मिन्नत करने के बाद भी रेलवे के सभी पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अड़े रहे हैं तत्पश्चात मनोज कुमार हाड़ी के सूचना पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रविन्द्र वर्मा को सूचना देकर उनको अभिलंब गरीबों असहाय सफाई कर्मियों के मदद के लिए बुलाया गया। जिस बात को सुनकर रविंद्र वर्मा रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी पहुंचे एवं पदाधिकारियों से वार्ता की श्री वर्मा ने पदाधिकारियों को कहा यह लोग बहुत ही गरीब असहाय हैं लोगों के घरों में साफ सफाई कर जूठे बर्तन मांज कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं और इनकी पुत्री की शादी दिनांक 15 मार्च 2023 को होनी है इन सब को देखते हुए इन गरीबों पर कृपा करते हुए तत्काल इसको रोका जाए शादी होने के बाद जो नियम संगत के होगा उसे आप कर सकते हैं अभी तत्काल इन गरीबों पर रहम करते हुए इन लोगों के घरों को तोड़ने से रोका जाए ताकि यह लोग खुशी-खुशी शादी विवाह संपन्न कर सके एवं शादी के पश्चात किसी अन्यत्र जगह पर जाकर बस सके।
इन सब बातों पर विचार करते हुए रेलवे के द्वारा आए सभी पदाधिकारी गाण अपना सहमति जताते हुए तत्काल घर नहीं तोड़ने का निर्णय लिया एवं रविंद्र वर्मा के द्वारा आग्रह को स्वीकार किया एवं अगले आदेश तक तत्काल इसे रोक दिया गया। इस आदेश को सुनकर सभी सफाई कर्मियों ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं विशेष रूप से प्रदेश महासचिव माननीय श्री रविन्द्र वर्मा जी का सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया । आगे श्री वर्मा ने कहा कि आप सबो की समस्याओं को लेकर मैं माननीय उपायुक्त महोदय से मिलकर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। मौके पर मुख्य रूप से मनोज कुमार हाड़ी, प्रमोद यादव, संजय हरिजन, अंकेश राज, रमेश हाड़ी, अनिल यादव, एवं सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *