गया। गया नगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यलय में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त गया से प्राप्त निदेश के आलोक में आज में बीपीएम जीविका,एरिया कोओर्डिनेटर,सभी पंचायत सचिव,सभी विकास मित्र एवं सभी आवास सहायक और आवास पर्यक्षक मुन्ना कुमार के साथ नगर प्रखंड में अब तक अपूर्ण आवासों को हर घर दस्तक देकर अविलम्ब पूर्ण किए जाने के बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई है।इसमें सभी को अपूर्ण आवासों की सूची उपलब्ध कराते हुए बारह फ़रवरी तक हर हाल में शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने एवं आवास पूर्ण न करने वालों को ज़िला प्रशासन का कड़ी चेतावनी का संदेश देने और नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि वसूली किए जाने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।कुछ पंचायतों जैसे- रसलपुर,नैली,कुजाप आदि में आवास सहायक शंकर कुमार एवं पूर्व आवास सहायक निर्मला कुमारी के बेहतर काम की बदौलत नब्बे प्रतिशत से अधिक आवास पूर्ण कर लिया गया है।इन सहायकों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए सभी को उनसे सीख लेने एवं शतप्रतिशत आवास जल्दी जल्दी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया हू।जीविका से उक्त लाभार्थियों को जागरुक करने व स्वयंसहायता समूहों से जुड़े लाभुकों को ऋण आदि सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।