गया। गया जिले के मगध मेडिकल थानान्तर्गत एक व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दिया गया था. इस संबंध में मृतक के पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना कांड संख्या- 37/23 धारा 147/148 /14/341 / 323/325/307/302 के तहत दर्ज किया गया था।गया पुलिस ने इस मामले को गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक विधि-व्यवस्था, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल व अन्य पुलिस
पदाधिकारी कर्मियों का एक विशेष टीम का गठन कर गया पुलिस लागातार छापामारी कर रही थी.हत्या के मास्टरमाइंड अपराधी मुन्ना मांझी फरार चल रहा था गया पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कर्माटीकर गांव अभियुक्त में अपने-अपने रिस्तेदार व जहाँ-तहाँ परचित संबंधियों के घर छिपे हुए है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई प्रत्येक दिन गठित टीम द्वारा लागातार छापामारी करते हुए अभियुक्त,मन्नत मांझी,
पिता स्व०- बुधन मांझी, गरीबन उर्फ लोठी मांझी,पिता -मन्नत मांझी,अर्जुन मांझी,पिता- मन्नत मांझी,धर्मेन्द्र मांझी, पिता- मुन्ना मांझी,गोलु कुमार,पिता- विनेश्वर मांझी,कृष्णा मांझी,पिता-विनेश्वर मांझी,सोदागर मांझी, पिता- शोभी मांझी, गुलविया देवी,पति- मन्नत मांझी,गौरी देवी, पति- मुन्ना मांझी, कांति देवी,पति-गरीबन उर्फ लोठी मांझी सभी अभियुक्त कार्माटीकर के रहने वाले है। सभी अभियुक्त को गिरफ्तारी कर सलाखो के पीछे भेज दिया गया है।इस हत्या के मास्टरमाइंड अपराधी मुन्ना मांझी फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.गिरफ्तार अभियुक्त अपना संलिप्ता स्वीकार किया है।