गरीब-गुरबों के अधिकारों की लड़ाई तेज होगी – राजेश यादव

पटना में आहूत ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ तथा पार्टी के 11वें महाधिवेशन की तैयारी को लेकर माले की बैठक संपन्न

बेंगाबाद: भाकपा माले का 11 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन देश की राजनीति और गरीब-गुरबों के मुक्ति संघर्ष को एक नई दिशा देने का काम करेगा। पूरे देश में मेहनतकशों तथा गरीब-गुरबों के हक-अधिकार की लड़ाई तेज होगी। उक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने शुक्रवार को बेंगाबाद में संपन्न पार्टी की गांडेय विधानसभा स्तरीय जीबी मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि, देश में बढ़ती फासीवादी ताकतों ने लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर दिया है। संविधान की मूल भावना को लगातार आहत करने का प्रयास जारी है। किसान-मजदूरों के हक मारे जा रहे हैं, और मुठ्ठी भर पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं। आम जनता को धर्म मजहब में बांटकर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है। माले नेता ने कहा कि, आज आम आवाम को इस जनविरोधी साजिश के खिलाफ सचेत होने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पार्टी के 11वें महाधिवेशन की सफलता के लिए पूरी ताकत लगाने तथा 15 फरवरी को पटना में आहूत लोकतंत्र बचाओ रैली में बढ़-चढ़कर शिरकत करने की अपील की तथा इसकी तैयारी के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनंदन यादव, महताब अली मिर्जा, पप्पू खान, राजेंद्र मंडल, शंभू ठाकुर, फोदार सिंह, रामलाल मुर्मू, रामलाल मंडल, मनोज कुमार यादव, संजय चौधरी, अजय कुमार दास, श्यामकिशोर हांसदा, रोहित यादव, राजू पासवान, टेकलाल महतो, शंभू तुरी, सुखदेव गोस्वामी, रीतलाल दास, अशोक दास, सुकर बास्की, पोरन सोरेन, खीरू दास, कमरुद्दीन अंसारी, कन्हैया सिंह, प्रदीप यादव, छोटेलाल यादव, टिपन सिंह, महेश वर्मा, छोटू यादव, दिनेश यादव, महेन्द्र साव, लक्ष्मण रजक, लाखेश्वर राना, राजदेव तुरी, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, झुन्नू कोल, बिरजू कोल समेत अन्य मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *