बलियापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर में एम० डी० सी० शिविर का उद्घाटन अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, एवं पुर्व जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर ने फीता काट कर किया। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें क्षेत्र की शत प्रतिशत आबादी को दवा खिलाने को वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार पोलियो की खुराक ने लोगों को पोलियो से बचाया है, उसी प्रकार से फाइलेरिया की तीन गोली भविष्य में होने वाली विकृति से बचाएगी वक्ताओं ने कहा कि अभी तक फाइलेरिया पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसके बचाव के लिए दवा खाना अत्यंत जरूरी है। दवा के सेवन से शरीर में पनपने वाले माइक्रोफाइलेरिया खत्म हो जाते हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी फाइलेरिया उपलब्ध रहेगी। मौके पर विभागीय अधिकारी के अलावे डा.राहुल, डा.अंकिता टुडू, डा.सुनीता सिन्हा, डा. अनुपम आचार्य, शिक्षक स्वपन कुमार महतो, डा.इम्तियाज अंसारी, प्रदीप सेन, दिलीप महतो, बाबु लाल धीवर, अमर मंडल, राजू सीमांत महतो, परिमल महतो आदि उपस्थित थे।