भुली। भुली के वार्ड 17 अंतर्गत आजाद नगर में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमत साव के प्रयास से शिविर का आयोजन काली मंदिर परिसर में किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रक्रिया पूरी की गई। आधार कार्ड व राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन तरीके से बनाया गया।
मौके पर सौभाग्यमती स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्राची विश्वकर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नही है। मामूली बीमारी से गंभीर बीमारी बीमारी की स्थिति में 5 लाख तक का इलाज संभव है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने बताया कि बहुत लोगों का राशन कार्ड व आधार कार्ड है लेकिन आयुष्मान कार्ड नही बन सका था। उनलोगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिससे आम लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकें और कठिन समय मे इसका योजना का लाभ ले सके।