भुली। भुली कर शक्ति मार्केट स्थित शोभा मेंशन में डॉ महेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। जिसने बाबा संत नरहरिजी का जयंती भव्य रूप से 23 फरवरी को मनाने का निर्णय लिया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ एम के वर्मा अरुण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सोनी, सुनील कुमार लाल, पवन कुमारी प्रदीप खत्री, सुनील कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
संत नरहरि बाबा की जयंती को लेकर डॉ एम के वर्मा ने बताया कि संत नरहरि बाबा की जयंती धूमधाम से मनाया जाएगा। संत नरहरि बाबा के जीवन व दर्शन से लोग लाभ ले सके। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
Categories: