गिरिडीह। गिरिडीह में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में ट्रक चालक बिहार के फतेहपुर निवासी विवेक कुमार गोरा, वैन मालिक बंगाल हुगली निवासी विनय कृष्ण सरकार, डुमरी-गिरिडीह हाईवे के पांड़ेडीह के पास दो कार की टक्कर में कार सवारी सोहन महली व कार चालक शौकत अली की मौत हो गई। इन हादसों में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।गिरिडीह-डुमरी पथ पर पांडेडीह में रविवार को दो में टक्कर हुई। ओमनी कार गड्ढे में गिर गई। इसके चालक इसरी बाजार निवासी 44 वर्षीय शौकत व इसीमें सवार 36 वर्षीय साेहन महली का दम टूट गया। महली धनबाद के गोमो का निवासी था जबकि लोगों में महली की पत्नी रीना देवी, पुत्र गौतम कुमार, विवेक कुमार, पुत्री मोनी कुमार, हरलाडीह निवासी झगरू तुरी, पत्नी रुबी देवी, मासूम सौरभ, गिरिडीह माल्डा निवासी पुरुषोत्तम पांडेय व निशा पांडेय शामिल है।इधर डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच 19 दिल्ली-कोलकाता सड़क पर आइबीपी पंप के पास टैंकर व कुट्टी लदा वाहन में सोमवार दोपहर आमने-सामने टक्कर हो गई। टैंकर के चालक गोरा की मौत वाहन से दबकर हो गई है। इससे लगभग एक-डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहस्य। पुलिस ने जख्मी कुट्टी वाहन के चालक मकोली निवासी रामचन्द्र खरवारा और खलासी औरंगाबाद के नवी नगर निवासी पवन कुमार को घटनास्थल से अस्पताल भेजा है। दुर्घटना की वजह कुट्टी लदा ट्रक के चालक की रांग साइड ड्राइविंग थी।इधर बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला ओवरब्रिज शनिवार देर रात मछली लदी पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पिकअप वैन के मालिक हुगली बंगाल निवासी 52 वर्षीय विनय कृष्ण सरकार की मौत हो गई जबकि वैन चालक मोहम्मद रसूल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन के अगला हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। पिकअप वैन बंगाल के मेदिनीपुर से मछली लेकर बिहार के गया जा रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। बगोदर पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।