धनबाद,समाजसेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच प्रतिदिन की तरह आज भी भोजन कराए। आज माघ पूर्णिमा होने के कारण भोजन पर विशेष ध्यान दिया गया। आज का भोजन में चावल, दाल, सब्जी और फल वितरण किया गया। आज 247 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। आज चार दानदाताओ के तरफ से भोजन प्राप्त हुआ जिसमें स्वर्गीय बृज मोहन चौधरी जी, उनके परिवार द्वारा भोजन प्राप्त,श्रीमती रूपा मुखर्जी, संस्थापक सदस्य, प्रत्येक महीने पूर्णिमा में दान देते हैं,श्री सूरज जी, प्रत्येक महिने एक दिन भोजन देते हैं जो आज भी दिया और बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल, धनबाद इकाई IV, द्वारा प्राप्त भोजन को जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया।
आज इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे रॉबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,अभय कुमार,समीर कुमार सरकार,नयन बिस्वास,अजय चौधरी,दिलिप चौधरी,अमित कुमार,ऋपू दमन,राजीव कुमार शर्मा,और संजय कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।