निचितपुर। निचितपुर के बड़की बौआ निवासी सीताराम महतो के 23 वर्षीय पुत्र शेखर संजन महतो का चंद्रपुरा थाना अंतर्गत नर्रा में हत्या किए जाने की घटना में जनता दल यूनाइटेड धनबाद जिला महासचिव दीपक कुमार महतो रविवार को चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो से मिले व वार्ता कर शेखर संजन महतो को न्याय दिलाने व हत्याकांड में शामिल लोगों पँर कार्यवाई की मांग की।
शेखर संजन महतो अपने मौसी के घर घूमने गया था। जहां कुछ दोस्तों द्वारा सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में घर से बुला कर ले जाया गया। जिसके बाद से शेखर संजन महतो किसी को नही दिखा। जिसके बाद शेखर संजन महतो का शव एक कुंवा से बरामद हुआ था।
चंद्रपुरा थाना प्रभारी से वार्ता के दौरान रमेश महतो , संकर महतो, मोकुल महतो, रामचन्द्र महतो शामिल थे। सभी ने हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाने व दोषियों पर कार्यवाई की मांग की।