नीतीश के अधिकारी समाधान यात्रा में उनको चूना लगा रहे – मांझी

हम पार्टी भी यात्रा निकालेगी -पूर्व मुख्यमंत्री

गया। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर बड़ी बात कही है। बुधवार को गया में कहा कि समाधान यात्रा में कर्मचारी और अधिकारी मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश को चूना लगा रहे, जहां समाधान यात्रा जाती है वहां करोड़ों का काम होता है।मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार में गरीब संपर्क यात्रा शुरू करने वाली है। 12 फरवरी से बिहार में “गरीब संपर्क यात्रा” की शुरुआत करेंगे. गया गांधी मैदान में 26 फरवरी को जनसभा की जाएगी, वहीं बजट पर भी प्रतिक्रिया भी दी है। इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी बड़ा दावा किया है।इसके अलावा सीएम नीतीश के मर जाएंगे बीजेपी में नहीं जाएंगे वाले बयान पर तंज कसा है।
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर मांझी ने कहा कि जिस जगह पर जाने के लिए यात्रा तय की जाती है. वहां 10 दिन पहले से हर क्षेत्र में हर पदाधिकारी गए हैं. वहां करोड़ो का कार्य किया जाता है. नीतीश कुमार के पदाधिकारी और कर्मचारी मिलकर चूना लगा रहे हैं. जब सीएम का कार्यक्रम होता है तो कैसे करोड़ों रुपये का काम हो जाता है।आगे कहा कि नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के बाद अब हम पार्टी जनसंपर्क यात्रा शुरू करेंगे।वही आगे कहा कि
नीतीश कुमार भी गरीबों के बारे में सोच रहे हैं. राजनीतिक दृष्टिकोण से लोगों से बात करेंगे. कुछ लोग धार्मिक उन्माद फैला कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. सामाजिक सरोकार से राजनीति चलती है न की धार्मिक उन्माद से चलती, वहीं बजट पर मांझी ने कहा कि हिंदुस्तान में युवाओं की संख्या प्रतिशत अन्य देशों से ज्यादा है. उसमें बिहार में सबसे ज्यादा युवा हैं. यहां बेरोजगारी और नियोजन की व्यवस्था होगी तो इस बजट की सराहना करेंगे. महंगाई भी चरम पर है जिसकी मार गरीबों पर पड़ रही है।
भारत जोड़ो यात्रा, समाधान यात्रा के बाद गरीब संपर्क यात्रा कर अन्य राजनीतिक पार्टियों की कॉपी कर रहे हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि काम नहीं हुआ है, भ्रष्टाचार हुआ है, तो इसलिए यह यात्रा निकाली जाएगी.,जिससे लोगों से समस्या पूछेंगे।उसके बाद उन सारी बातों को संकलित कर बिहार सरकार को इसकी जानकारी देंगे जिसके बाद उन कार्यों को किया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *