राइजिंग क्रिकेट क्लब,मुरूप द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

विजेता टीम उलीडीह , उपविजेता टीम सीनी ,तृतीय स्थान बगराईडीह टीम और चतुर्थ स्थान जोड़डीहा टीम अतिथियों के हाथों हुए पुरस्कृत

सरायकेला:: सरायकेला प्रखंड के मुरूप गांव में दो दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन राइजिंग क्रिकेट क्लब,मुरुप के द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच उलीडीह और सीनी के टीमों के बीच खेला गया। असमंजस भरा रोमांचक मुकाबले के इस खेल में उलीडीह विजेता और सीनी की टीम उप विजेता बनी। साथ ही बगराईडीह टीम तृतीय और जोड़डीहा टीम चतुर्थ स्थान प्राप्त किए।उक्त चारों टीमों को अतिथि के रूप में पधारे स्थानीय समाजसेवी सह एल आई सी के चीफ एडवाइजर हेमसागर प्रधान व अन्य ने विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। मौके पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए हेमसागर प्रधान ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास व सामाजिक विकास का प्रमुख माध्यम है। और वर्तमान समय मे क्रिकेट की लोकप्रियता पूरे विश्व मे चरम पर है। इसकी शुरुआत ब्रिटेन में हुई थी, पर भारत में भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं है। हमारे देश के शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी इस खेल के प्रति लोगों का काफी रुचि देखा जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। खिलाड़ी अपने लक्ष्य निर्धारित कर खेल खेले सफलता अवश्य मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के खेल से स्वास्थ्य और उत्साह तो बढ़ता ही है साथ ही खेल से आपसी एकता तथा भाई चारा का विकास होता है। मौके पर धर्मेंद्र प्रधान, आशीष प्रधान, मनोज प्रधान,सेमल प्रमाणिक, शरद चंद्र प्रधान, सुजीत प्रधान, अंकित प्रधान, राजू दास, अवनी प्रधान, अमित प्रधान, समीर प्रमाणिक,अमीर महतो, मंजीत प्रधान, साजन प्रधान,अमीर प्रमाणिक, नंदकिशोर प्रधान आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *