झारखंड मोड से बुधनी हटिया तक कार ने मचाई तबाही

नाबालिक के हाथों में स्टेरिंग , एक नही दो नही पांच स्थानों में कई घायल

भुली । भुली झारखंड मोड से बुधनी हटिया तक सोमवार को एक कार ने दुकान, ठेला, ऑटो को अपने चपेट में ले लिया। घटना को लेकर बताया जाता है कि आल्टो कर संख्या जेएच 10 ए ई 9345 को नाबालिक बालक राहुल कुमार चला रहा था। झारखंड मोड के पास कार ने पहले मुन्ना खटीक नाम के व्यक्ति को ठोक दिया। जिसमें मुन्ना खटीक को गंभीर चोट लगी। उसके बाद कार एक दुकान से टकरा गई। जिसमें दुकान का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। उसके बाद दीपक कुमार गुप्ता का चाउमीन सेंटर का ठेला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे ठेला टूट गया। उसके बाद नाबालिक कार चालक राहुल कुमार तेज गति से कार को सी ब्लॉक की ओर भगाने लगा । सी ब्लॉक रोड में कार ने मुकेश हाड़ी को अपने चपेट में ले लिया। जिसमे मुकेश हाड़ी के मुंह में चोट लगी व पीठ व पैर का हड्डी टूट गया। इसके बाद भी कार चालक नाबालिक राहुल कुमार ने कार नही रोकी और तेज रफ़्तार से भगाते हुए बी ब्लॉक की ओर भागा और सुरेश कुमार शर्मा के ऑटो संख्या जेएच 10 एसी 9432 को पीछे से ठोक दिया। ऑटो में एक सवारी विनोद शर्मा को चोट लगी। राहुल कुमार कार को रोकने के बजाय बी ब्लॉक की ओर भगाने लगा। जिसे बुधनी हटिया के पास पकड़ लिया गया।
झारखंड मोड से बुधनी हटिया तक नाबालिक कार चालक राहुल कुमार ने दुकान , ठेला, व ऑटो सहित तीन लोगों को जख्मी किया।
नाबालिक युवक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले।
स्थानीय लोगों ने नाबालिक युवक को पकड़ कर भुली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस नाबालिक कार चालक को भुली ओ पी ले आई।

नाबालिक कार चालक राहुल कुमार डीएवी कुसुंडा का 9 वी कक्षा का छात्र है। पिता जितेंद राम बीसीसीएल में कार्यरत है।

घायल का हो रहा इलाज
नाबालिक कार चालक राहुल कुमार के कर से घायल मुन्ना खटीक, मुकेश हाड़ी व विनोद शर्मा का अलग अलग अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

सेकड़ो लोग पहुंच गए ओ पी
नाबालिक कार चालक के खिलाफ सेकड़ो आक्रोशित लोग भुली ओ पी पहुंच गया। और कार्यवाई की मांग कर रहे थे।

पिता ने फोन तक नही उठाया
नाबालिक कार चालक राहुल कुमार ने पुलिस को जो फोन नंबर दिया। उसपर फोन करने के बाद पिता द्वारा फोन नही उठाया गया। पुलिस राहुल कुमार से पूछताछ के लिए अपने पास रखे हुए है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *