कुड़मालि कैलेंडर का लोकार्पण किया गया


बलियापुर : कुड़मि भवन बलियापुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर कुड़मालि कैलेंडर आदि कुड़मालि बछरकि का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी महतो ने कहा कि काफी शोध के बाद इस कैलेंडर का निर्माण किया गया है। इसके लिए सरियान काडूआर को धन्यवाद जिन्होंने काफी मेहनत करके इस तरह का कैलेंडर का निर्माण किया गया है। इस कैलेंडर का निर्माणकर्ता सारिआन काडूआर ने कहा कि कुड़मी समाज और झारखंडी संस्कृति में तेरह का विशेष महत्व है, इसलिए वर्ष में तेरह माह भी दिया गया है। इस कैलेंडर में साप्ताहिक दिनों का नाम बेरा बार, इन्द बार, खरअ बार, हअ बार, डिनि बार, भुरका बार, भांगा बार के नाम से इंगित किया गया है। तथा महिनों का नाम माडूआ मास, मड़ई मास, निरन मास, धरन मास, रहअइन मास, बिहन मास, लागान मास, करम मास, गड़ा मास, डिडा मास, बीड़ा मास, टुसु मास आदि रखा गया है। इस कैलेंडर में हार पुनइआ, भागता परब, रहअइन परब, करम परब, जितिया परब, जीहुड़ परब, बांदना परब, टुसु परब आदि का उल्लेख है। इस अवसर पर उप प्रमुख आशा देवी महतो, सरियान काडूआर, खगेन महतो, मुकुल चंद्र रोहिदास, अरुण महतो, स्वपन कुमार महतो, करीम अंसारी, सिदाम केटियार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *