धनबाद : कोयला नगर नेहरू कंपलेक्स में दीक्षा मंडल बीसीसीएल के द्वारा दो दिवसीय आनंद मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह एवं उनकी पत्नी शिवानी सिंह थी। अतिथियों का स्वागत सीएमडी समीरन दत्ता एवं उनकी पत्नी मिली दत्ता ने गुलदस्ता, गुलदस्ता स्मृति चिन्ह व शॉल देकर किया। अतिथियों ने मेले में लगे स्ट्रॉल घूमे व मेले का आनंद उठाया ।
समापन समारोह में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह भी सभी स्टॉल घूमे।
इस मेले में लगभग 65 स्टॉल लगाया गया जिसमें बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के स्टाल लगाए गए इसके अलावा जिले के कई स्वयं सहायता समूह, बैंक, रियल स्टेट हाउसिंग प्रॉपर्टी ,ऑटोमोबाइल्स , गारमेंट्स, खाने-पीने की सामग्री, हस्तशिल्प, विभिन्न प्रकार के गेम व अन्य प्रकार के स्टाल लगाए गए।
आनंद मेला में दीक्षा मंडल के सभी महिलाओं के द्वारा बेहतर तरीके से सफल अयोजन की गई है । मेले से आयोजित लाभ को विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्य में लगाया जाएगा।
आनंद मेले को सफल बनाने के लिए दीक्षा मंडल के सभी सक्रिय सदस्या मौजूद थी।