संवादाता तुषार शुक्ला
खीरी। अखिल भारतीय परशुराम परिषद ने इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं फिर से जिला मुख्यालय पर बहाल करने को लेकर जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है की इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं जिला मुख्यालय पर ही जारी रखी जाए । अखिल भारतीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया के जिले की इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओ को जिला प्रशासन ने मोतीपुर स्थित जिला चिकित्सालय में भेज दिया है जिससे आमजन को वहां पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं इमरजेंसी स्वास्थ सेवाओं को पुनः चालू रखने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर उन को ज्ञापन सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने सीएमओ के माध्यम से समस्या दिखाने की बात कही है इस मौके पर समाजसेवी बृजेश मिश्रा, परशुराम परिषद के प्रदेश संयोजक संतोष मिश्रा, महामंत्री हिमांशु मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष प्रशांत तिवारी , उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ,राहुल तिवारी सनातन, मुनेंद्र त्रिपाठी ,सहित तमाम लोग उपस्थि थे।