संवादाता तुषार शुक्ला
खीरी। पुलिस अधीक्ष खीरी के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग के दौरान प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह थाना निघासन के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते *09 व्यक्तियों 1 . लवकुश कुमार मौर्या पुत्र उत्तम कुमार मौर्या 2. विनीत कुमार पुत्र रामदुलारे 3.अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र परशुराम मौर्या निवासीगण ग्राम मोहनलालपुरवा थाना निघासन खीरी 4. सतीश कुमार पुत्र राम प्रसाद 5. अमित कुमार पुत्र शत्रोहन लाल निवासीगण ग्राम छींटनपुरवा थाना निघासन खीरी 6. अनिल मौर्या पुत्र कृष्णानन्द निवासी बस्तीपुरवा थाना निघासन खीरी 7. सचिन मौर्या पुत्र तोताराम निवासी भजनपुरवा थाना निघासन खीरी 8. लोकेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी मझलीपुरवा थाना निघासन खीरी 9. सतेन्द्र प्रताप पुत्र रामनाथ मौर्या निवासी ग्राम भंवरापुरवा के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 290 आई0पी0सी0 के तहत कार्यवाही की गई।