संवाददाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर। जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव भानपुर के रहने वाले लल्लू सिंह कुशवाहा मैं अपनी लड़की की शादी मंदसौर पुत्र बादशाह निवासी ग्राम पाल चक थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी के साथ शादी तय किया था | लड़की के पक्ष से एक लाख रुपए एवं जरूरी वस्तु सामान देकर तय किया था जिसका समय आज से लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है लेकिन लड़के का पद के तरफ से शादी करने को तैयार नहीं हो रहा है अपने रिश्तेदारों के समझाने के बाद शादी को मना कर दिया है सूट के समाज में प्रतिष्ठा है गिर रहे हैं जिससे अपमान हो रहा है दोबारा फोन पर वार्ता की गई तो उसने कहा है डेढ़ लाख रुपया दोगे तब शादी की जाएगी इस संबंध में मोहम्मदी कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है