संवादाता तुषार शुक्ला
मितौली खीरी की पंचायत सेमरावान के मजरा अकबरपुर में माता दुर्गा जी का प्रसिद्ध मंदिर है ।ग्राम की कमेटी व गांव के सहयोग से कई वर्षो से यज्ञ वी रासलीला का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन मंदिर प्रांगण में पर्याप्त स्थान न होने कारण यज्ञ कराने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।मंदिर प्रांगण के समीप माननीय पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुलकिशोर ,ग्राम प्रधान के अथक प्रयास से आबादी की आधी भूमि पर यज्ञशाला व रासलीला के मंचन हेतु मंच बनाने के लिए सहमति दे दी गई। जहां पर यज्ञ जजमानों व यज्ञाचार्य पंडित नवनीत तिवारी के मुख से मंत्रोच्चारण के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती बिंद्रावती ने भूमि पूजन किया तथा गांव की कन्याओं को कन्या भोजन कराया और यज्ञ शाला पूर्ण कराने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर यज्ञ कमेटी के संभू दयाल, संजय यादव ,दयाराम , बलवीर, पंकज राठौर,किशोरी लाल , राम विलास, गया प्रसाद, बाबूराम राठौर, लेखराम ,प्रह्लाद पुत्र सुशील मिस्त्री, ठाकुर राठौर ,पहाड़ी भार्गव, परसराम , बांकेलाल,सुदर्शन लाल ,मितान पाल कैलाश उर्फ प्रधान, अनुराग पाल उर्फ गुड्डू के साथ साथ गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।