भुली। भूली बी ब्लॉक सेंटर कॉलोनी में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में रॉयल्स क्लब द्वारा शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भुली थाना प्रभारी नंदू पाल विशिष्ट अतिथि भाजयुमो भुली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान तथा भुली नागरिक मंच के संयोजक संतोष सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ड्राइंग, नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजय बच्चों को मेडल शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
भुली थाना प्रभारी नंदू पाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सूरज कुमार पासवान ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बच्चों को अपने कला की प्रस्तुति और मनोभाव को समझने में ऐसे प्रतियोगिता की अहम भूमिका हो जाती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में राहुल सिंह, अंकित सिंह , अनिकेत कुमार, अश्वनी आनंद, आलोक कुमार, बिट्टू सिन्हा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।