एलआईसी एजेंट लूट मामले में शामिल दो अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
गया। गया पुलिस को दो अलग- अलग घटनाओं में बड़ी सफलता हाथ लगी है।एक तरफ पुलिस ने जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए मॉब लिंचिंग मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं दूसरी घटना में एलआईसी एजेंट से हुई छिनतई के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है।इस संबंध में
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि बताया कि विगत 22 जनवरी की रात्रि जिले के अतरी थाना क्षेत्र के किशुनपुरा महादलित टोला में दो लोग एक घर में चोरी की नियत से घुस गए. हो- हल्ला होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई कर दी गई है। इसकी सूचना अतरी थाना को मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष दल- बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए हैं।. जहां एक व्यक्ति हरेकृष्ण कुमार उर्फ भुलेटन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। नवलेश कुमार व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस मामले में मृतक हरेकृष्ण कुमार उर्फ़ भुलेटन की पत्नी अनीता देवी के बयान पर अतरी थाना में 5 लोगों को नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 5 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें जगरूप मांझी, छोटेलाल मांझी, सोनू शर्मा, राजेंद्र कुमार एवं छोटू मांझी शामिल हैं।
एसएसपी ने आम लोगों से अपील किया कि इस तरह की घटना होने पर पुलिस को इसकी सूचना दें. किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में ना लें।दूसरी एलआईसी एजेंट लूटकांड घटना में शामिल 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इन व्यक्तियों के द्वारा विगत 22 दिसंबर की रात्रि शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के कटारी हिल रोड पर एक एलआईसी एजेंट को गोली मारकर साढ़े 7 लाख रुपये की लूट की गई थी.श। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान करना शुरू किया। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल व्यक्तियों को रामपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों को अनुग्रह नारायण कॉलेज मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार होने वालों में सोनू उर्फ छोटू रवानी और पिंटू यादव शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल भी बरामद किया है. इनका अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।