गिरिडीह। गिरिडीह प्रखंड के ग्राम सेनादोनी के निवासी पंकज कुमार के पुत्र रौनक देव ने 22-23 को झारखंड की ओर से अंडर25 क्रिकेट खेल रहे है गिरिडीह के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज रौनकदेव ने पॉन्डिचेरी के खिलाफ खेलते हुए एक ही इनिंग में 9_विकेट लेकर इतिहास रचा। मैच में 7 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की जिसमें राजन दीप ने 1 विकेट लिए, बाकी 9 बल्लेबाजों को रौनक ने पेवेलियन भेजा। इस शानदार प्रदर्शन से गिरिडीह ही नहीं पूरा झारखंड गौरवान्वित है। रौनकदेव के शानदार प्रदर्शन के लिए गिरिडीहजिलाक्रिकेटसंघ की ओर से रौनक को ढ़ेरों बधाइयाँ दी
Categories: